मेरठ, 6 अक्टूबर 2024:
अनमोल,
मेरठ की थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की शहजाद कॉलोनी स्थित कासमी मस्जिद के इमाम पर आज तड़के एक युवक ने गोली मार कर अपना तमंचा वही मस्जिद में छोड़कर फरार हो गया, घटना के तुरंत बाद आनन-फानन में क्षेत्र वासियों ने गंभीर हालत में मस्जिद के इमाम को अस्पताल में भर्ती कराया जहां अभी इमाम की हालत गंभीर बताई जा रही है
के मिलन पैलेस के पास स्थित मस्जिद की है जहां मौलाना नईम मस्जिद के इमाम के पद पर है । रविवार सुबह इमाम नईम बच्चों को ऑनलाइन मस्जिद में पढा रहे थे । इस दौरान एक हमलावर वहां पहुंचा मौका देखकर अंदर घुसा और उसके बाद उसने मौलाना से कुछ बात की और गोली मारकर मौके से फरार हो गया । गोली मौलाना के कान के पास लगी है । गोली की आवाज सुनने के बाद लोग मस्जिद के अंदर पहुंचे तो देखा कि मौलाना खून से लथपथ फर्श पर पड़े थे । लोगो ने उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुँची। बताया जा रहा है कि हमलावर सरताज नाम का युवक है जिससे इमाम साहब का पहले भी कोई विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले आरोपी हमलावर सरताज की किसी दूसरे नमाजी से कहासुनी हो गई थी, इस दौरान मौलाना ने सरताज को डांट दिया था और यह भी बताया जा रहा है कि इसी सरताज नाम के व्यक्ति ने मौलाना से अपनी याददाश्त का इलाज कराना चाह रहा था जिसको मौलाना ने मना कर दिया था ।
ऐसा माना जा रहा है कि इसी बात से नाराज होकर सरताज ने मौलाना पर जानलेवा हमला किया है। हमलावर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीम में लगा दी गई हैं ।
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आज थाना लिसाडी गेट क्षेत्र में एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना मिली थी सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार हेतु अस्पताल में एडमिट कराया गया है जहां पर डॉक्टर द्वारा उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है घायल का नाम नईम है जो की एक मस्जिद में मौलाना है लोगों ने पूछताछ के दौरान बताया कि आज सुबह एक सरताज नाम का व्यक्ति जो की मंदबुद्धि बताया जा रहा है, मौलाना के पास आया था और उनके ऊपर फायर कर दिया जिसमें मौलाना घायल हुए हैं, अभी किन कारण की वजह से आपसी विवाद था क्यों उसने फायरिंग की इसके बारे में जानकारी की जा रही है और आरोपी को पकड़ने के लिए दो टीम में लगा दी गई है ।