Uttar Pradesh

आगरा कॉलेज में एनसीसी और एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर आयोजित

मयंक चावला

आगरा, 19 नवम्बर 2024:
आगरा कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में एनसीसी आर्मी विंग, गर्ल्स विंग और एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, लेकिन अंडरवेट, अंडरएज और कम हीमोग्लोबिन के कारण केवल 55 छात्र-छात्राएं ही रक्तदान कर सके।

कार्यक्रम की शुरुआत और उद्देश्य पर प्रकाश

एनसीसी आर्मी विंग के कैप्टन अमित अग्रवाल ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए रक्तदान शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को साल में कम से कम एक बार रक्तदान करना चाहिए।

मुख्य प्रानुशासक डॉ. चंद्रवीर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि गर्ल्स विंग प्रभारी कैप्टन रीता निगम ने कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।

एसएन मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका

शिविर का संचालन एसएन मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ. नीतू चौहान और काउंसलर प्रमोद कुमार के निर्देशन में हुआ। उन्होंने कैडेट्स को रक्तदान के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इससे जुड़ी भ्रांतियों को उदाहरणों के माध्यम से दूर किया।

एचडीएफसी बैंक के सर्कल हेड विजय चौबे, निशांत अग्रवाल और योगेश कुमार ने शिविर को प्रायोजित किया। उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और छात्रों को सामाजिक दायित्व निभाने और रक्तदान के महत्व को समझाने में अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button