प्रमोद पासी
उन्नाव, 23 नवंबर 2025:
फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र में उन्नाव हरदोई मार्ग पर बारातियों को लेकर लौट रही बोलेरो अनियंत्रित होकर रोडवेज बस से जा टकराई। हादसे में बोलेरो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसमें सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
सड़क हादसा रात करीब 11:15 बजे कालीमिट्टी चौराहा के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो (UP30 AJ 0594) फतेहपुर 84 के सकतपुर से बारात कर रोशनाबाद, थाना बेहटा मुजावर लौट रही थी। इसी दौरान कानपुर से हरदोई की ओर जा रही राठ डिपो की रोडवेज बस सामने आ गई। बस चालक ने टक्कर से बचने की कोशिश में वाहन को नाले की ओर मोड़ दिया, लेकिन तेज रफ्तार बोलेरो नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे लगे लोहे के एंगल से टकराते हुए बस के परिचालक की ओर जाकर भिड़ गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के चालक अरुण कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग और थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। सभी सात घायलों को गाड़ी काटकर बाहर निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर 84 भेजा गया।






