
लखनऊ, 13 जुलाई 2025:
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन रविवार को नेशनल पीजी कॉलेज में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और यूपी के पूर्व सीएम स्व. चंद्रभानु गुप्त की 124वीं जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही, उनके नाम पर स्मारक डाक टिकट भी जारी किया गया।
पूर्व सीएम की प्रतिमा का अनावरण, जारी किया स्मारक डाक टिकट
इस मौके पर उन्होंने कॉलेज परिसर में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करते हुए विद्यार्थियों और आमजनों को संबोधित किया। उन्होंने चंद्रभानु गुप्त को याद करते हुए कहा कि वे राजनीति को सेवा का माध्यम मानते थे, न कि सत्ता का साधन।

राजनाथ सिंह ने ब्रह्मोस मिसाइल की सफलता को भारत की रक्षा शक्ति का प्रतीक बताते हुए कहा कि अब लखनऊ से ब्रह्मोस मिसाइल का एक्सपोर्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 देशों ने इसकी मांग की है। ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस की सफलता ने भारत को वैश्विक रक्षा मंच पर मजबूत किया है।
कहा, अब यूपी में कोई बदमाश सीना तानकर नहीं चल सकता
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब उद्योग, कानून व्यवस्था और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। बिना नाम लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि अब यूपी में कोई बदमाश सीना तानकर नहीं चल सकता, यहां अब कानून का राज है।
राजनाथ सिंह ने चंद्रभानु गुप्त के एक संस्मरण को साझा करते हुए कहा कि विरोध के बीच भी उन्होंने अपने राजनीतिक विरोधियों के लिए भोजन की व्यवस्था कर मानवता की मिसाल पेश की। उन्होंने कहा कि राजनीति में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए। यही शिक्षा हमें ऐसे महान नेताओं से मिलती है। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, सांसद उज्ज्वल रमण सिंह, राज्यसभा सांसद बृजलाल, कॉलेज के शिक्षक, बड़ी संख्या में छात्र और आम नागरिक उपस्थित रहे।






