
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 23 नवंबर 2024:
ट्रेनिंग के दौरान रिश्वतखोरी ने यूपी पुलिस की एक महिला दरोगा को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। गोरखपुर के पिपराइच थाने में तैनात प्रशिक्षु महिला दरोगा अंकिता पांडेय को एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि इस ट्रैप के दौरान महिला दरोगा के साथ मौजूद दो सिपाही मौके से भाग निकले।
दरोगा पर कार्रवाई पिपराइच के बेला कांटा निवासी एक महिला की शिकायत पर हुई। महिला व उसके परिजनों के खिलाफ गत दिनों मारपीट का केस दर्ज हुआ था। पिपराइच थाने की प्रशिक्षु महिला दारोगा अंकिता पांडेय केस की तफ्तीश कर रही थी।
आरोप है कि दरोगा अंकिता ने केस से कुछ नाम निकालने के लिए 10 हजार रुपये मांगे थे। इसकी शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने छानबीन की। शुक्रवार शाम एंटी करप्शन की टीम ने बेलाकांटा पिकेट पर 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए प्रशिक्षु दरोगा अंकिता पांडेय को पकड़ लिया।