National

शादी के बाद दुल्हन का अपहरण, दूल्हा देखता रह गया

दरभंगा, 28 अप्रैल 2025:
बिहार के दरभंगा जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां विदाई के समय दुल्हन को गन पॉइंट पर किडनैप कर लिया गया। घटना सकतपुर थाना क्षेत्र के मुहतरिया पुल के पास हुई। पीड़िता की मां जानकी देवी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

जानकी देवी के अनुसार, उनकी बेटी माला कुमारी (20) की शादी 25 अप्रैल को घनश्यामपुर निवासी संजय राम से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। अगले दिन जब नवविवाहिता अपने मायके गंगापुर से ससुराल लौट रही थी, तभी चार बाइक पर सवार आठ बदमाशों ने गाड़ी का पीछा किया। मुहतरिया पुल के पास बदमाशों ने पिस्टल के बल पर गाड़ी रुकवाई और दुल्हन को जबरन बाइक पर बैठाकर फरार हो गए।

बताया गया कि दुल्हन के पास सोने-चांदी के जेवरात थे जिन्हें बदमाश साथ ले गए। दूल्हा, दुल्हन का भाई और अन्य परिजन इस घटना को असहाय होकर देखते रह गए। दुल्हन के भाई ने एक बदमाश को पहचानने का दावा किया है जो गंगापुर गांव का ही निवासी है।

पुलिस में दी गई जानकारी के अनुसार, लड़की का एक साल से किसी अन्य युवक से प्रेम संबंध चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि उसी युवक ने अपहरण की योजना रची थी।

दूल्हे संजय राम ने कहा कि अगर पुलिस माला को बरामद भी कर लेती है, तो वे उसे स्वीकार नहीं करेंगे क्योंकि उनकी इज्जत और प्रतिष्ठा को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने प्रशासन से शादी में हुए खर्च की भरपाई की मांग भी की है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुल्हन की बरामदगी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button