अमेठी, 28 नवंबर 2025:
पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अमेठी में एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) को लेकर विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि एसआईआर एक जरूरी प्रक्रिया है, जिससे फर्जी और दोहरे वोटों का सफाया होगा, लेकिन विपक्ष बिना वजह इसे विवाद का मुद्दा बनाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि के घर एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एसआईआर से मतदाता सूची और पारदर्शी बनेगी, जिससे लोकतंत्र मजबूत होगा। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बिना कारण विवाद खड़ा कर रहे हैं, जबकि देश में असल मुद्दों पर बात होनी चाहिए।
राहुल गांधी के बयानों पर तंज कसते हुए बृजभूषण ने कहा, कभी मिलूंगा तो हाथ जोड़कर कहूंगा कि देश में कई गंभीर मुद्दे हैं, फालतू की बातों में समय क्यों खराब करते हैं। 2029 के लोकसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वे साधु नहीं, बल्कि राजनीतिक व्यक्ति हैं। सही समय आने पर बता देंगे कि अगला चुनाव कहां से लड़ेंगे।






