National

वाह यहां क्या सिस्टम है भाई! महज एक शिकायत पर चंद घंटों में बन गई टूटी सड़क

दुबई में सड़क के गड्ढों की शिकायत के कुछ ही घंटों में सड़क बिल्कुल नई बना दी गई। सोशल मीडिया पर लोग बोले, "यही है असली दुबई।"

लखनऊ, 12 नवंबर 2025 :

क्या किसी देश का सिस्टम इतना भी फास्ट हो सकता है? कोई व्यक्ति शिकायत करे और चंद घंटों में उस पर कार्रवाई हो जाए। लेकिन ये नजारा दुबई में देखने को मिला है, जिसकी सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है। दुबई के काम करने की स्पीड और सिस्टम को लेकर एक भारतीय युवक का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। रेशभ नागपाल नाम के युवक ने ऐसा नज़ारा दिखाया है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं।

कुछ ही घंटों में गड्ढों वाली सड़क बनी नई

रेशभ नागपाल ने बताया कि उनके दोस्त ने सड़क पर पड़े गड्ढों की शिकायत दर्ज कराई थी। बस फिर क्या था, कुछ ही घंटों में प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और मरम्मत का काम शुरू कर दिया। वीडियो में दिखता है कि टीम ने सड़क को न सिर्फ ठीक किया बल्कि उस पर नया पेंट भी कर दिया।

WhatsApp Image 2025-11-12 at 2.52.21 PM
Dubai road development 

हर काम में परफेक्शन, लोगों की सुविधा का पूरा ध्यान

रेशभ ने अपने वीडियो में बताया कि दुबई का सिस्टम सिर्फ तेज़ नहीं, परफेक्ट भी है। सड़क ठीक करते समय लोगों की आवाजाही में कोई परेशानी न हो, इसके लिए कई लोग मौके पर खड़े रहकर लगातार कोऑर्डिनेशन करते रहे। उन्होंने कहा, “भारत में ऐसे काम हफ्तों या महीनों में होते हैं, लेकिन दुबई में सब कुछ कुछ ही घंटों में हो जाता है। यही है असली दुबई!”

सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ

रेशभ का वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो गया है। हजारों लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं और दुबई के सिस्टम की तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि भारत में तो ये काम चुनाव से पहले भी नहीं होता। एक ने कहा, “यही वजह है कि लोग दुबई से प्यार करते हैं।”

‘रियल-टाइम गवर्नेंस’ का बेहतरीन उदाहरण

वीडियो पर अब तक हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं। लोगों का कहना है कि दुबई में सिर्फ वादे नहीं होते, बल्कि काम और नतीजे दोनों तुरंत दिखते हैं। इसे लोग ‘दुबई की स्पीड’ और ‘रियल-टाइम गवर्नेंस’ का शानदार उदाहरण बता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button