NationalPoliticsUttar Pradesh

बसपा मुखिया मायावती की राहुल को नसीहत तो भाजपा को भी दी ये सलाह

लखनऊ 21फरवरी 2025:

रायबरेली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिये गए बयान पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कांग्रेस दिल्ली में भाजपा की बी टीम बनकर लड़ी इसलिए अपने प्रत्याशियों की जमानत नहीं बचा पाई। मुझ पर उंगली उठाने के बजाय खुद अपने गिरेबान में झांकें। उन्होंने भाजपा से भी कहा दिल्ली में अपने वादों को समय से पूरा करने की चुनौती पूरी करें वरना कांग्रेस जैसा ही हाल होगा।

रायबरेली में राहुल ने दिया था बसपा मुखिया को लेकर बयान

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने एक बयान दिया कि अगर मायावती ने लोकसभा 2024 का चुनाव हमारे साथ मिलकर लड़ा होता तो भाजपा सत्ता में नहीं आती। उनके इसी बयान को लेकर बसपा मुखिया मायावती ने अपने एक्स अकाउंट पर उनको नसीहत दी है।

बसपा प्रमुख पर उंगली उठाने के बजाय अपने गिरेबान में झांके राहुल तो बेहतर होगा

उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा आमचुनाव में इस बार बीजेपी की बी टीम बनकर चुनाव लड़ा, यह आम चर्चा है, जिसके कारण यहाँ बीजेपी सत्ता में आ गई है। वरना इस चुनाव में कांग्रेस का इतना बुरा हाल नहीं होता कि यह पार्टी अपने ज्यादातर उम्मीदवारों की जमानत भी न बचा पाए।
कांग्रेस पार्टी के सर्वेसर्वा राहुल गांधी को किसी भी मामले में दूसरों पर व ख़ासकर बीएसपी की प्रमुख पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में भी जरूर झांक कर देखना चाहिए तो यह बेहतर होेगा।

वरना भाजपा का होगा कांग्रेस जैसा हाल

बसपा मुखिया मायावती ने भाजपा को भी सलाह देते हुए कहा कि दिल्ली में बनी नई भाजपा सरकार को यहां चुनाव में खासकर जनहित व विकास सम्बंधी किए गए अपने तमाम वादों को समय से पूरा करने की चुनौती है, वरना आगे चलकर इस पार्टी का भी हाल कहीं कांग्रेस जैसा बुरा ना हो जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button