NationalPoliticsUttar Pradesh

मायावती पर टिप्पणी से भड़के बसपाई, उदित राज के खिलाफ प्रदर्शन, गिरफ्तारी की मांग

लखनऊ, 18 फरवरी 2025:

बसपा प्रमुख और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को उनके समर्थकों ने लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस नेता उदित राज के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और उनकी गिरफ्तारी की मांग की।

प्रदर्शन में शामिल डॉ. अनूप अंबेडकर ने मायावती को भारतीय राजनीति की एक सम्मानित हस्ती बताते हुए कहा कि वे चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। विधानसभा, राज्यसभा व लोकसभा में भी अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता उदित राज ने सोमवार को एक इंटरव्यू में मायावती के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक बयान दिया। कहा कि उदित राज ने निंदनीय भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी भरे शब्दों में कहा था कि “मायावती का गला घोंटने का वक्त आ गया है।” इस बयान को बहुजन समाज और बसपा का सीधा अपमान बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे समाज के लोगों में गहरा आक्रोश है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उदित राज पहले भी कई बार बहुजन समाज और बसपा के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां कर चुके हैं। प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल से मांग की कि उदित राज के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए। इस प्रदर्शन में कई लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button