भ्रष्टाचार: बैम्बू लाइट चोरी के बाद रामनगरी में अब सड़क से गुलाबी पत्थर गायब

thehohalla
thehohalla

अयोध्या, 27 अगस्त

रामनगरी में सड़क निर्माण के लिए सरकार से मिले थे 127 करोड़

रामनगरी में हो रहे अरबो रुपए के विकास कार्य मे भ्रष्टाचार का अंतहीन सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है। अभी बैम्बू लाइटों के गायब होने के मामला पूरी तरह ठंडा भी नही हुआ था कि ढाई वर्ष पहले छोटी देवकाली से मझगवां मंदिर मार्ग के निर्माण में लगे गुलाबी पत्थर को नगर निगम ने लगभग छह सौ मीटर लंबी सड़क से गुलाबी पत्थरों को उखाड़कर इसे कंक्रीट से बनवा दिया। लेकिन इस सड़क से निकाले गए गुलाबी पत्थर गायब हैं।

रामनगरी में इस तरह की सड़कों के निर्माण के लिए सरकार से 127 करोड़ रुपये मिले थे। निर्माण नगर निगम ने करवाया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां से निकाले गए पत्थर बेच लिए गए हैं। निगम के सहायक अभियंता आरपी यादव ने बताया कि मौके पर जो भी पत्थर मिले, उन्हें स्टोर में रखा गया है। इसका प्रयोग पैच वर्क में किया जाएगा। नगर निगम के जेई सीपी मौर्य की देखरेख में इस सड़क का निर्माण हुआ था। उनका पक्ष लेने के लिए उन्हें फोन किया गया पर उन्होंने फोन नहीं उठाया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *