बुलंदशहर, 18 जून 2025:
यूपी के बुलंदशहर जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की कार में जलकर मौत हो गई। हादसा जहांगीराबाद क्षेत्र के जानीपुर चंदौस तिराहे के पास सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ। इस.हादसे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
बदायूं के चमनपुरा गांव निवासी परिवार दिल्ली जा रहा था। बताते हैं कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया तोड़ते हुए गहरी खाई में जा गिरी। गिरते ही कार में आग लग गई, जिससे उसमें बैठे छह में से पांच लोग जिंदा जल गए।
हादसे में महिला गुलनाज उर्फ भुर्रो बच पाईं। झटके के कारण वह कार से बाहर गिर गई थीं, लेकिन उन्हें गंभीर चोट आई है। उन्हें जहांगीराबाद सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान मोमिना (24), उनके पति जुबैर (30), दो वर्षीय बेटा जैनुल, मोमिना के भाई तनवीज (26) और उसकी पत्नी निदा (23) के रूप में हुई है। गुलनाज, मोमिना की बहन हैं।
जानकारी के अनुसार कार सवार लोग मंगलवार रात बदायूं में एक शादी समारोह में शामिल होकर बुधवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे दिल्ली के लिए निकले थे। एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि हादसा चालक को झपकी आने के कारण हुआ। कार अनियंत्रित होकर पुलिया तोड़ते हुए नीचे जा गिरी और आग की चपेट में आ गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। आग बुझाने के बाद कार को क्रेन से बाहर निकाला गया।