Uttar Pradesh

खेत जा रहे बीडीसी मेंबर पर बरसाईं गोलियां…गांव में भी फायरिंग, मची भगदड़, हत्या से फैला तनाव

अनमोल शर्मा

मेरठ, 27 सितंबर 2025 :

यूपी के मेरठ जिले के किठौर थाना क्षेत्र के भड़ौली गांव में शनिवार सुबह बदमाशों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) मेंबर प्रमोद भड़ाना (32) की गोली मारकर हत्या कर दी। ताबड़तोड़ फायरिंग में प्रमोद को तीन गोलियां लगीं, जबकि उनकी बुग्गी में बंधे भैंसे को भी एक गोली लगी। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बताया गया कि सुबह करीब 7:30 बजे प्रमोद अपनी बुग्गी में चारा लेकर जा रहे थे। तभी गन्ने के खेत से एक बदमाश पिस्तौल लेकर निकला और फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे किसान वहां पहुंचे तो देखा कि प्रमोद खून से लथपथ पड़े थे। हॉस्पिटल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया गया कि हमलावर ने गांव में आकर भी गोलियां चलाईं। इस दौरान वहां भगदड़ मच गई।

वारदात की खबर मिलते ही किठौर व आस-पास के दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक के परिजनों ने गांव के ही रोबिन नामक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि रोबिन पर पहले भी गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसका गांव में वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था। तीन दिन पहले भी रोबिन और उसके साथियों पर हापुड़ में एक युवक पर गोली चलाने का आरोप लगा था। एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया है। जो भी आरोपी हैं, उन्हें जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button