नई दिल्ली, 3 जनवरी 2025
ICC ने नए साल के साथ ही टेस्ट की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह ने अपनी बादशाहत बरकरार रखते हुए नया कीर्तिमान रच दिया है। बुमराह ने ICC टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के लिए अब तक के सबसे ज्यादा 907 रेटिंग पाइंट्स हासिल कर लिए हैं। ऐसा करने वाले बुमराह पहले भारतीय गेंदबाज बन गए है। एक्टिव क्रिकेटरों में केवल पैट कमिंस ने अगस्त 2019 में 914 रेटिंग पाइंट्स अपने नाम किए थे।
एक सप्ताह पहले ही जसप्रीत बुमराह ICC टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में 904 रेटिंग पॉइंट्स पाने वाले दूसरे भारतीय बन थे और उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। अश्विन को दिसंबर 2016 में 904 रेटिंग पॉइंट्स मिले थे। अब बुमराह ने 907 रेटिंग हासिल करते हुए भारतीय टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है। बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अब तक 4 मैचों की 8 पारियों में 30 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
जसप्रीत बुमराह नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज के तौर पर शीर्ष पर बने हुए हैं। हेजलवुड दूसरे जबकि कमिंस तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। कगिसो रबाडा चौथे पायदान पर हैं। साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर मार्को यानसन ने 6 स्थान की लंबी छलांग लगाते हुए 5वें स्थान पर कब्जा जमा लिया है। टॉप-10 टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में बुमराह के अलावा रवींद्र जडेजा दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। हालांकि जडेजा 10वें स्थान पर हैं।