सीतापुर,9 फरवरी 2025:
यूपी के सीतापुर जिले में रविवार की सुबह महाकुंभ से नेपाल जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर मिनी बस रोड किनारे पोल से टकराकर पलट गई। दुर्घटना में सात लोग घायल हो गए। हादसे की वजह चालक को झपकी आना बताया गया है।
पड़ोसी नेपाल देश से श्रद्धालु यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान के लिए गए थे। सभी लोग मिनी ट्रेवलर बस में सवार थे। रविवार की सुबह लगभग 7.30 बजे बस लखीमपुर हरगांव रोड पर नानकारी के पास पहुंची थी। इसी दौरान बस लहराकर किनारे लगे पोल से टकरा गई। टक्कर के बाद बस पलट गई। हादसे के समय अधिकतर श्रद्धालु भी सो रहे थे। दुर्घटना के बाद बस में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो बचाव कार्य शुरू हो सका। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में सात घायलों को भर्ती कराया है। वहीं मामूली चोट वालों को प्राथमिक उपचार किया गया। पुलिस उनकी आगे की यात्रा के इंतजाम में भी लगी हुई है।