
फिरोजाबाद, 28 जून 2025:
यूपी के फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना नागला खंगर क्षेत्र में दिल्ली से जालौन जा रही एक बस आगे चल रहे टाइल्स से भरे ट्रक से टकरा गई। तेज झटका लगने से बस में सवार कई यात्री रोड पर गिर गए। बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में तीन यात्रियों में दम तोड़ दिया।
बताया गया कि एक निजी ट्रेवल एजेंसी की बस दिल्ली से लगभग 50 यात्रियों को लेकर उरई के लिए रवाना हुई। राहुल बस ड्राइव कर रहा था। लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भर रही बस फिरोजाबाद जिले के नागला खंगर क्षेत्र में पहुंची थी तभी ड्राइवर राहुल को झपकी आ गई। तेज रफ्तार में ही बस आगे चल रही टाइल्स से भरे ट्रक में टकरा गई। बताया गया कि ट्रक ने भी अचानक ब्रेक मार दी थी। बस ड्राइवर राहुल को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। तेज झटका लगने से बस में सवार कई यात्री छिटक कर नीचे सड़क पर गिर गए। मौके पर यूपीडा की टीम और स्थानीय थाने की पुलिस ने घायलों को आनन फानन सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन ने बताया कि हादसे में बिजेंद्र उर्फ पप्पू निवासी उरई सहित 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि 3 लोग घायल हुए हैं। बाकी दो मृतकों की पहचान कराई जा रही है।






