सीतापुर, 15 नवंबर 2025:
अटरिया थाना क्षेत्र में NH-30 पर गोधना के पास शुक्रवार देर शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब लखनऊ से सीतापुर जा रही रोडवेज बस अचानक आग के गोले में बदल गई। बस में करीब 40 यात्री सवार थे, जिन्होंने दौड़कर और कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक अचानक अनियंत्रित होकर बस से भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक बस के अगले हिस्से में फंस गई। घर्षण से उठी चिंगारी ने पलभर में आग का रूप ले लिया और बस के फ्रंट हिस्से से धुआं व लपटें उठने लगीं। आग बढ़ती देख बस चालक ने तुरंत ब्रेक लगाकर सभी यात्रियों को बाहर निकलने के लिए कहा। यात्री बिना सामान उठाए बस से कूदकर दूर भागे और इस तरह बड़ा हादसा टल गया। इधर छिटक कर दूर गिरे बाइक सवार को भी चोट आई है। लपटों में घिरी बस कुछ ही मिनटों में पूरी तरह आग की चपेट में आ गई।
स्थानीय लोगों ने पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी, लेकिन आरोप है कि फायर ब्रिगेड काफी देर से पहुंची। लगभग आधे घंटे तक बस हाईवे पर ‘बर्निंग ट्रेन’ की तरह धधकती रही। ग्रामीणों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, मगर आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि उसे नियंत्रित करना संभव नहीं हो पाया। बाद में दमकल टीम मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद आग बुझाई, लेकिन तब तक बस राख का ढेर बन चुकी थी। गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए और कोई जनहानि नहीं हुई।






