CricketSports

काले मोजे पहन मुश्किलों में घिरे कप्तान शुभमन गिल, ICC ले सकती है सख्त एक्शन !

नई दिल्ली, 21 जून 2025

इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच से ही टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल अपनी एक गलती से मुश्किलों में घिर सकते हैं। उन्होंने शतक पूरा किया। बतौर कप्तान बेहद दबाव में इंग्लैंड की धरती पर कदम रखने वाले गिल ने अपने पहले ही मैच में 140 गेंदों पर 14 चौके जड़कर शतक लगाकर जहां सबको प्रभावित किया। वहीं इस दौरान गिल अपनी एक छोटी सी गलती के चलते एक विवाद में फंस गए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि यह कोई बड़ा विवाद नहीं है।

साई सुदर्शन के आउट होने के बाद क्रीज पर आए गिल ने बल्लेबाजी करते समय काले मोजे पहने। ICC के खिलाड़ियों के कपड़े और उपकरण विनियम (क्लॉज 19.45) के अनुसार, टेस्ट मैचों में खिलाड़ी के मोजे सफेद, क्रीम या हल्के भूरे रंग के होने चाहिए। यह नियम 2024 से लागू है। ड्रेस कोड नियमों का उल्लंघन करने पर गिल को ICC की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, काले मोजे पहनने के लिए भारतीय कप्तान पर जुर्माना लगाने या न लगाने का अंतिम फैसला मैच रेफरी रिची रिचर्डसन पर निर्भर करता है।

अगर यह जानबूझकर लेवल 1 का अपराध पाया जाता है, तो गिल को जुर्माना भरना पड़ेगा। अगर यह पाया जाता है कि गिल ने अनजाने में चयन किया है, तो वह जुर्माने से बच सकते हैं। इस मैच में शतक लगाने वाले गिल दूसरे दिन 175 गेंदों पर 127 रन बनाकर बल्लेबाजी करते रहेंगे। गिल की पारी में 16 चौके और एक छक्का शामिल रहा। इस मैच में कप्तान शुभमन गिल (175 गेंदों पर 16 चौकों, 1 छक्के की मदद से 127 रन) और यशस्वी जायसवाल (159 गेंदों पर 16 चौकों, 1 छक्के की मदद से 101 रन) ने शतक जड़े। उपकप्तान ऋषभ पंत (65) के अर्धशतक की बदौलत भारत ने पहले दिन 3 विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button