National

आयुष विभाग में 2972 पदों की फर्जी भर्ती का मामला, आवेदकों से वसूले ₹250-₹500

भोपाल, 10 अप्रैल 2025

मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों को एक बार फिर साइबर ठगों ने निशाना बनाया है। आयुष विभाग के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगों ने 2972 पदों पर भर्ती का झांसा दिया और हर आवेदक से 250 से 500 रुपये तक वसूले।

पुलिस के मुताबिक, ठगों ने असली आयुष विभाग जैसी दिखने वाली वेबसाइट बनाई और सोशल मीडिया पर उसका प्रचार कर दिया। इस फर्जी वेबसाइट पर स्टोर मैनेजर के 528, असिस्टेंट स्टोर मैनेजर के 988 और डाटा एंट्री ऑपरेटर के 1456 पदों पर भर्ती का दावा किया गया। इन पदों के लिए आवेदन शुल्क क्रमशः ₹500 और ₹250 रखा गया था। बड़ी संख्या में लोगों ने वेबसाइट को असली समझकर फॉर्म भरे और फीस भी जमा की।

वास्तविक आयुष विभाग द्वारा हाल ही में केवल 16 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई थी। विभाग को जब इस फर्जीवाड़े की जानकारी मिली तो उन्होंने एमपी नगर थाना पुलिस को शिकायत दी। अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह पहला मामला नहीं है। अक्टूबर 2022 में भी ऐसे ही एक फर्जीवाड़े में लोक शिक्षण संचालनालय के नाम पर 67,854 पदों की फर्जी भर्ती निकाली गई थी। उस समय एक फॉर्म के लिए ₹990 वसूले जा रहे थे। उस मामले में आरोपियों की लोकेशन दिल्ली पाई गई थी, लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

इस पूरे घटनाक्रम से यह साफ है कि साइबर अपराधी बेरोजगारी का फायदा उठाकर भोले-भाले लोगों को फंसा रहे हैं। पुलिस और साइबर सेल को इन मामलों में तेजी दिखानी होगी, वहीं आम जनता को भी फॉर्म भरने से पहले वेबसाइट की सच्चाई जांच लेनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button