
गोरखपुर,23 जनवरी 2025
गोरखपुर में अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास के खिलाफ अश्लील हरकत करने के आरोप में 13 सपा नेताओं पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। घटना शास्त्री चौक की है, जहां समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने राजू दास की टिप्पणी का विरोध करते हुए उनका पुतला फूंका। इस दौरान कुछ सपा नेताओं ने पुतले पर पेशाब किया, जिससे ट्रैफिक जाम हुआ और आम जनता को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। यातायात पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मियों ने इस घटना को नोटिस किया, जिसके बाद इसका वीडियो वायरल हुआ और लोगों में आक्रोश फैल गया।
कैंट थाना पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन, सार्वजनिक स्थल पर अश्लीलता और अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। इस घटना में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष अविनाश तिवारी समेत 13 लोगों को आरोपी बनाया गया है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि जांच जारी है और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।






