Unnao City

डीसीएम से गोवंश लेकर बिहार जा रहे थे तस्कर… मुठभेड़ के बाद पहुंचे हॉस्पिटल, पैर में लगी गोली

डीसीएम से 20 गोवंश बरामद, एक तस्कर खीरी तो दूसरा बाराबंकी का रहने वाला है, घायल तस्करों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

प्रमोद पासी

उन्नाव, 27 नवंबर 2025:

थाना पुरवा पुलिस ने दो गौतस्करों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। दोनों के पैर में गोली लगी है। तस्कर डीसीएम पर गोवंश लादकर बिहार के लिए निकले थे। घायल तस्करों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना पुरवा क्षेत्र में मिर्री चौराहा पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध डीसीएम को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक वाहन लेकर भागने लगा। टीम ने पीछा करते हुए मिर्री खेड़ा रोड पर नहर पुलिया के पास धर्मकांटा के करीब डीसीएम को रोक लिया।
वाहन रोकते ही डीसीएम में सवार दो लोगों ने पुलिस पर फायर कर भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लग गई। घायल होने के बाद उन्हें तुरंत जिला अस्पताल उन्नाव में भर्ती कराया गया।

WhatsApp Image 2025-11-27 at 12.54.02 PM
Cattle Smugglers Shot in Encounter

घायल आरोपियों में उस्मान, निवासी मितौली, जनपद खीरी व जयप्रकाश तिवारी, निवासी सूरजपुर बघौरा, सफदरगंज बाराबंकी है। ये दोनों डीसीएम ( MH03 DV 8557) में 20 गोवंश लेकर बिहार जा रहे थे। पुलिस ने मौके से दो तमंचे, भी बरामद किए हैं। पकड़े गए दोनों आरोपियों पर अलग-अलग थानों में गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब इनके नेटवर्क और रूट की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button