कोलकत्ता, 23 मार्च 2025
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में गायों की अवैध तस्करी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पर पुलिस के एक विशेष अभियान ने गुरुवार सुबह बीरभूम जिले में मवेशी तस्करी के प्रयास को सफलतापूर्वक विफल कर दिया।
विश्वसनीय सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर जिला प्रवर्तन शाखा की एक विशेष टीम ने मनसूबा के निकट 27 गायों को ले जा रहे चार पिकअप वाहनों को रोका। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये वाहन तारापीठ रोड से होते हुए बांग्लादेश की ओर जा रहे थे, तथा इनके पीछे रस्सियों से गायें बंधी हुई थीं।
सुबह करीब साढ़े नौ बजे चलाए गए इस अभियान में चार वाहनों के चालकों सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वाहनों में तलाशी के दौरान पुलिस ने 4 पिकअप वैन से 27 गायें बरामद कीं। पुलिस को संदेह है कि गायों को आगामी ईद-उल-फितर के त्यौहार के लिए बांग्लादेश में तस्करी करके ले जाया जा रहा था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बचाई गई गायों को अस्थायी रूप से मंसूबा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 14 के किनारे रखा गया है। गिरफ्तार व्यक्तियों से फिलहाल रामपुरहाट पुलिस स्टेशन में पूछताछ की जा रही है, तथा तस्करी रैकेट में शामिल अन्य लोगों की पहचान के लिए जांच जारी है।