छात्रों के मार्च और पुलिस के लाठीचार्ज के बाद. छात्र संगठन का समर्थन करने वाली भाजपा ने दावा किया है कि पुलिस के लाठीचार्ज में कई छात्र घायल हुए हैं। बता दें कि आर जी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के कथित बलात्कार और हत्या के मामले में ये ‘नवान्न मार्च’ निकाला जा रहा है। छात्रों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार अलपन बंदोपाध्याय ने कहा, ‘‘सरकार बुधवार को किसी बंद की अनुमति नहीं देगी। हम लोगों से अपील करते हैं कि इसमें भाग न लें। सामान्य जनजीवन प्रभावित न हो, इसके लिए सरकार सभी कदम उठाएगी।’’
उन्होंने कहा कि परिवहन सेवाएं हमेशा की तरह संचालित होंगी और दुकानों, बाजारों और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों से खुले रहने को कहा गया है। बंदोपाध्याय ने राज्य सरकार के कर्मचारियों से भी दफ्तर आने को कहा।
गौरतलब है कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर से कथित दुष्कर्म और उसकी हत्या की घटना के विरोध में मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग के साथ मंगलवार को नबन्ना (राज्य सचिवालय) पहुंचने का प्रयास कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठियों, आंसू गैस और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया।