
नई दिल्ली | 12 मई 2025
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल हुए लाखों छात्रों का इंतजार अब जल्द खत्म हो सकता है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है। हालांकि, बोर्ड ने अभी तक परिणाम घोषित करने की आधिकारिक तारीख साझा नहीं की है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में संभावना जताई जा रही है कि नतीजे आज, 12 मई को ही जारी किए जा सकते हैं।
बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा इस साल 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक चली थीं। इस बार देशभर से लगभग 42 लाख छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे।
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने स्कोरकार्ड विभिन्न माध्यमों से चेक कर सकेंगे। इसके लिए CBSE की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा डिजीलॉकर ऐप, उमंग ऐप और SMS सेवा का उपयोग किया जा सकता है। डिजीलॉकर पोर्टल पर रिजल्ट लिंक पहले से ही एक्टिव है, जिसमें ‘जल्द घोषित किया जाएगा’ का संदेश नजर आ रहा है।
पिछले दो वर्षों की तरह इस बार भी सीबीएसई टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं करेगा। परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। वहीं, जो छात्र एक या दो विषयों में फेल होंगे, उनके लिए बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करेगा।
रिजल्ट जारी होने के कुछ दिनों बाद छात्र अपने स्कूलों से मूल मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे। कंपार्टमेंट परीक्षा की डेट्स भी जल्द ही बोर्ड द्वारा घोषित की जाएंगी, जिसके लिए आवेदन बोर्ड की वेबसाइट या संबंधित स्कूलों के माध्यम से करना होगा।






