
पटना, 18 जुलाई 2025:
बिहार की राजधानी पटना में हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड ने एक बार फिर से राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब इस मामले में एक नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें हत्यारों को हत्या के बाद खुलेआम बाइक पर पिस्टल लहराते हुए देखा गया। वायरल हो रही इस तस्वीर ने सनसनी फैला दी है।
घटना गुरुवार सुबह की है जब पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की ICU वार्ड (कमरा नंबर 209) में पांच बदमाशों ने घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद जब आरोपी अस्पताल से भाग रहे थे, तब रास्ते में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में तीन हमलावर कैद हो गए। तस्वीर में दिख रहा है कि बाइक पर बैठे बदमाशों में से एक ने पिस्टल लहराई, मानो हत्या के बाद जश्न मना रहा हो। इनमें से आगे बैठा बदमाश हेलमेट पहने था जबकि पीछे बैठे दो में से बीच वाला युवक हथियार लहराते दिखा।
फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में तौसीफ रजा उर्फ बादशाह को हिरासत में लिया है, जो फुलवारी शरीफ का निवासी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तौसीफ ही इस हत्या का लीडर था और हो सकता है कि उसे सुपारी के तहत चंदन की हत्या करनी पड़ी हो। अन्य आरोपियों में आकिब मालिक, सोनू, कालू उर्फ मुस्तकीम और भिंडी उर्फ बलवंत सिंह शामिल हैं।
चंदन मिश्रा के खिलाफ 24 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे और वह खुद भी अपराध की दुनिया में जाना-पहचाना नाम था। पुलिस इस हत्या को वर्चस्व की लड़ाई का हिस्सा मान रही है। पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि सभी आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। फिलहाल पुलिस सिर्फ तौसीफ से पूछताछ कर रही है।






