Religious

काशी में महाशिवरात्रि की धूम: त्रिवेणी के जल से होगा शिवभक्तों का पावन स्नान

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 12 फरवरी 2025:

देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी में महाशिवरात्रि की भव्य तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार त्रिवेणी के जल से शिवभक्तों को स्नान कराया जाएगा, जो एक अनोखा और पवित्र अनुभव होगा। शिवबरात में भगवान शिव से लेकर राम दरबार के स्वरूपों की भव्य झांकियां निकाली जाएंगी, जो भक्तों को आकर्षित करेंगी।

काशी विश्वनाथ शिवबरात समिति के संयोजक दिलीप सिंह ने बताया कि इस महाशिवरात्रि को खास बनाने के लिए महाकुंभ से एक टैंकर संगम का जल मंगाया गया है। इस पवित्र जल का छिड़काव शिवबरात में शामिल भक्तों पर किया जाएगा, ताकि जो भक्त महाकुंभ में स्नान नहीं कर सके, वे इसका पुण्यलाभ ले सकें।

भव्य झांकियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजेगी शिवबरात

दारानगर से काशी विश्वनाथ शिवबरात समिति की शोभायात्रा शाम को निकलेगी, जबकि दोपहर में तिलभांडेश्वर से शिवबरात प्रारंभ होगी। समिति के अध्यक्ष रामबाबू यादव ने बताया कि इस बार बनारस के अलावा भदोही और मिर्जापुर से भी 30 से अधिक लाग विमान शिवबरात में शामिल होंगे।

झांकियों में भगवान शिव, राम दरबार, ब्रह्मा, विष्णु और महेश के स्वरूपों के साथ राधा-कृष्ण की रासलीला और शिवतांडव की आकर्षक प्रस्तुतियां होंगी। बैंडबाजा, शहनाई, नगाड़ा, दुक्कड़, डमरू दल सहित छह प्रकार के वाद्ययंत्रों की धुनें वातावरण को भक्तिमय बनाएंगी। इसके साथ ही बाबा के गण भूत-प्रेत करतब दिखाते हुए चलेंगे।

महाशिवरात्रि पर स्वच्छता और सुरक्षा के कड़े इंतजाम

महाशिवरात्रि के अवसर पर वाराणसी नगर निगम ने स्वच्छता, सुरक्षा और सुव्यवस्था के लिए विशेष तैयारियां की हैं। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने 45 वाटर टैंकर और 27 मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था सुनिश्चित की है, जिससे श्रद्धालुओं को पानी और स्वच्छता की सुविधा मिले।

शहर में सफाई के लिए शिफ्टवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जबकि शिव मंदिरों के आसपास विशेष सफाई और चूने का छिड़काव कराया जाएगा। नगर निगम ने सभी शिव मंदिरों की ओर जाने वाले मार्गों को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

शहर के प्रमुख मार्गों की स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि रात में श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुव्यवस्थित वातावरण मिल सके। इन सभी प्रयासों से वाराणसी नगर निगम ने महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने का संकल्प लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button