वाराणसी, 23 सितंबर 2025:
शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन काशी में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। दुर्गा घाट स्थित प्राचीन मां ब्रह्मचारिणी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मां के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा और भक्त लंबी कतारों में खड़े होकर दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त करते नजर आए। भक्तों ने माता को पंचमेवा का भोग अर्पित किया।
मंदिर के महंत ने बताया कि नवरात्र का दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी की उपासना को समर्पित है। उनकी आराधना से बच्चों की एकाग्रता बढ़ती है, शिक्षा में प्रगति होती है और जीवन में सफलता के मार्ग खुलते हैं। महंत के अनुसार, मां की कृपा से स्वास्थ्य, सौंदर्य और सुख-समृद्धि की प्राप्ति भी होती है।
इसी बीच, काशी विश्वनाथ मंदिर धाम में भी विशेष तैयारियां की गई हैं। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि इस बार नवाचार के तहत भगवान विश्वेश्वर की ओर से नौ दुर्गा और दस महाविद्याओं को श्रृंगार सामग्री भेजी जाएगी। मां शैलपुत्री से लेकर सिद्धिदात्री तक नव गौरी मंदिरों में यह सामग्री पहुंचाई जाएगी। वहीं, दस महाविद्याओं काली, तारा, त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी, भैरवी, छिन्नमस्ता, धूमावती, बगलामुखी, मातंगी और कमलात्मिका की पूजा भी धाम में विधिवत संपन्न होगी।