
संतोष देव गिरि/अशरफ अंसारी
मिर्जापुर/इटावा, 25 सितंबर 2025 :
यूपी के मिर्जापुर व इटावा जिले में केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल व प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने मीडिया से मुखातिब होकर जीएसटी से होने वाले फायदे गिनाए। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में बदलाव से दीपावली से पहले देश को एक बड़ा तोहफा मिला है।
मिर्जापुर में पैदल यात्रा में शामिल हुईं केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल
मिर्जापुर में केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने नारघाट स्थित उद्यान में शहीदों की प्रतिमाओं की सफाई की और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद अनुप्रिया पटेल जीएसटी बचत उत्सव की पैदल यात्रा में शामिल हुईं। यह यात्रा नारघाट त्रिमुहानी से होते हुए बसनही बाजार और मुकेरी बाजार चौक तक निकाली गई। यात्रा के दौरान उन्होंने दुकानदारों और आम लोगों से बातचीत की और जीएसटी बचत उत्सव के फायदे बताए। नगर पालिका अध्यक्ष के आवास पर व्यापारियों को सम्मानित कर मीडिया से रूबरू हुईं।
भदोही के कालीन उद्योग के लिए सरकार सजग
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि भारत 2027 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। देश की आर्थिक प्रगति पूरी दुनिया देख रही है, लेकिन विपक्ष इसे ‘डेड इकोनॉमी’ बताता है। जीएसटी बचत उत्सव के पहले ही दिन देश में 50 हजार से अधिक गाड़ियों की बिक्री इसका बड़ा उदाहरण है। जीएसटी बचत उत्सव का लाभ हर वर्ग को मिल रहा है और पार्टी कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर इसकी जानकारी साझा कर रहे हैं। मिर्जापुर-भदोही के कालीन उद्योग पर अमेरिका द्वारा 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि निर्यातक परेशान हैं, लेकिन सरकार इस संकट से निपटने के लिए पूरी तरह सजग है। कालीन उद्योग इस क्षेत्र की रीढ़ है। हमारे निर्यातक चिंता न करें। केंद्र सरकार हर संभव कदम उठा रही है। जो भी रणनीति जरूरी होगी, सरकार अपने स्तर से बनाएगी।
इटावा में मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा… जीएसटी कटौती से मध्यम वर्ग को राहत, बढ़ी खरीदारी
प्रदेश सरकार के होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस परिसर में पौधरोपण किया और मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा रोजमर्रा की चीजों पर जीएसटी में की गई कटौती को ऐतिहासिक फैसला बताते हुए कहा कि इससे मध्यम वर्ग को सीधी राहत मिली है। जीएसटी घटने से बाजारों में जबरदस्त खरीदारी देखी जा रही है। आज कार खरीदने के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है, क्योंकि जीएसटी कटौती का सीधा असर कार की बिक्री पर पड़ा है। शोरूम में गाड़ियां उपलब्ध नहीं हैं। किसानों को ध्यान में रखते हुए छोटे और बड़े ट्रैक्टर समेत कृषि उपकरणों पर भी जीएसटी में कमी की गई है। धनतेरस पर लोग बर्तन खरीदते हैं, उन पर लगने वाले जीएसटी में भी कमी की गई है। उन्होंने कहा हमारी सरकार ने दीपावली से पहले देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। इस फैसले से हर वर्ग को राहत मिलेगी। खाने-पीने की चीजों पर भी राहत दी गई है।