आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 28 दिसंबर 2024:
यूपी के सुल्तानपुर जिले में मनरेगा के तहत कार्य में भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। मनरेगा में कुछ जॉब कार्डधारकों के फर्जी मस्टररोल भरकर गड़बड़ी करने के मामले में प्रधान और प्रधान पति पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। ग्राम्य विकास आयुक्त के निर्देश पर मनरेगा के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया।
फर्जी मस्टररोल भरकर किया गया खेल
ये मामला दोस्तपुर विकास खंड क्षेत्र के बहोरापुर गांव का है, जहां के बाल मुकुंद सिंह ने गत 24 अक्तूबर को ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ग्राम्य विकास आयुक्त से शिकायत की थी। आयुक्त के निर्देश पर डीसी मनरेगा केडी गोस्वामी ने जांच की जिसमें प्रधान पति व प्रधान की ओर से कुछ जॉब कार्डधारकों का फर्जी मस्टररोल का भरा जाना पाया गया। 14 नवंबर को डीसी मनरेगा ने जांच रिपोर्ट में प्रधान उनके पति व सचिव पर लगे आरोपों को सही करार दिया है। इसको संज्ञान लेते हुए ग्राम्य विकास आयुक्त ने डीएम को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट मांगी है।