अनमोल शर्मा
मेरठ, 17 जुलाई 2025:
यूपी के बलरामपुर निवासी व धर्म परिवर्तन गिरोह के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा का मेरठ से भी कनेक्शन मिला है। उसके गैंग के सदस्य बदर पर मेरठ के सरूरपुर थाने में लड़की को अगवा कर धर्मांतरण कराने का केस दर्ज हुआ था। 6 साल पहले दर्ज इस केस में पुलिस ने लड़की को खोजकर बदर को गिरफ्तार भी किया था। नया लिंक सामने आने के बाद एडीजी जोन भानु भास्कर ने जांच एजेंसी एटीएस से इनपुट शेयर करने की बात कही है।
एटीएस को जांच में मिला युवक का सुराग
बता दें कि दो सप्ताह पूर्व यूपी पुलिस के एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (एटीएस) ने बलरामपुर जनपद के रहने वाले धर्म परिवर्तन गिरोह के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को लखनऊ से गिरफ्तार किया था। उसके साथ सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को भी पकड़ा गया है। जलालुद्दीन उर्फ छांगुर की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार का इनाम घोषित था। जांच में पता चला कि जलालुद्दीन अकूत सम्पत्ति का मालिक है। वो नीतू व अन्य लोगों के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह के जरिये हिंदू और अन्य गैर-मुस्लिम समुदाय के गरीब, असहाय और कमजोर वर्ग के लोगों को निशाना बनाता था। शादी, आर्थिक मदद और अन्य प्रलोभनों के जरिए इस्लाम में धर्मांतरण करवाया जाता था। एटीएस को जांच में पता चला कि मेरठ निवासी युवक बदर भी इस गिरोह से जुड़ा है।
2019 में सरूरपुर थाने में दर्ज हुआ था केस, खंगाले जा रहे धर्मांतरण के अन्य मामले
जलालुद्दीन के गिरोह से जुड़े मेरठ निवासी बदर को अब एटीएस तलाश कर रही है। बदर मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उस पर वर्ष 2019 में यहां एक हिंदू युवती को अगवा कर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने उस वक्त जांच पड़ताल कर लड़की को खोज निकाला और आरोपी बदर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब पुलिस ने एक बार फिर उनके माता पिता से सम्पर्क कर बदर की जानकारी जुटानी शुरू की है। इसके अलावा धर्मांतरण के दर्ज मामलों को भी खंगाला जा रहा है।
माता-पिता ने कर दिया था बेदखल, कहा…पुलिस को जांच में करेंगे सहयोग
पता चला था कि रंगीन मिजाज बदर जिम ट्रेनर था और कॉल सेंटर में भी काम करता था। सरूरपुर में रहने वाले उसके माता पिता ने बताया कि इस मुकदमे के बाद ही बदर को घर से बेदखल कर दिया था। बताया कि 2019 से उससे कोई सम्पर्क नहीं है। जो उसने किया उसकी सजा बदर को मिले। हम जांच में पुलिस को पूरा सहयोग करेंगे।
एडीजी मेरठ ने कहा…नए सिरे से हो रही पड़ताल
इस मामले में मेरठ के एडीजी जोन भानु भास्कर ने बताया कि छांगुर बाबा के मामले की जांच एटीएस कर रही है। इसी दौरान उन्हें छांगुर के गिरोह से जुड़े मेरठ के बदर का इनपुट मिला था। बदर पर यहां दर्ज हुए मुकदमे की पूरी डिटेल उपलब्ध करा दी गई है। अब इस मामले में नए सिरे से भी पड़ताल की जा रही है। मेरठ जोन में इस मामले से जुड़ी सभी डिटेल एटीएस से साझा की जाएगी।