लखनऊ, 20 नवंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को राष्ट्रीय कुली मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों कुलियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। अपनी मांगों को आवाज देते हुए कुलियों ने रेलवे प्रशासन से 2008 की तर्ज पर पुनः समायोजन कर उन्हें नौकरी देने की मांग उठाई।
कुलियों का कहना है कि स्टेशन पर संचालित बैटरी ऑपरेटेड व्हीकल (BOV) यात्रियों को लाने-ले जाने का काम करने के साथ उनका सामान ढोने का कार्य भी कर रहे हैं। इससे उनकी आजीविका पर गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। उनका आरोप है कि बैटरी कार सेवा मूल रूप से दिव्यांगजनों, बीमार यात्रियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए है। उसका व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है। वर्तमान में 30 रुपये लगेज और 50 रुपये यात्री से वसूला जा रहा है।

इन्हीं मुद्दों को लेकर चारबाग स्टेशन के बाहर कुलियों ने विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय कुली मोर्चा के कोऑर्डिनेटर राम सुरेश ने अपनी मांगों से संबंधित छह प्रमुख बिंदुओं का उल्लेख करते हुए रेल मंत्री के नाम एक ज्ञापन भेजा है। उनका कहना है कि कुलियों के जीवन और रोजगार से जुड़े इन मुद्दों पर जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए।






