
वाराणसी,12 मार्च 2025
वाराणसी के महात्मा काशी विद्यापीठ में होली के जश्न के दौरान उस समय बवाल मच गया, जब बाहर से आए कुछ युवकों ने छात्राओं से छेड़खानी शुरू कर दी। होली खेलने के लिए कैंपस में जुटे छात्रों ने जब इस हरकत का विरोध किया, तो आरोपियों ने गेट नंबर 1 के बाहर से पथराव शुरू कर दिया। माहौल बिगड़ते ही छात्रों ने भी जवाबी पत्थर फेंके, जिससे दोनों पक्षों के बीच करीब 45 मिनट तक पत्थरबाजी चलती रही। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चीफ प्रॉक्टर डॉ. केके सिंह ने बताया कि छात्रों ने होली मनाने की अनुमति ली थी, लेकिन बाहरी युवकों ने घुसकर माहौल बिगाड़ दिया। सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची और हालात को नियंत्रित किया।
घटना के बाद गुस्साए छात्र धरने पर बैठ गए और कैंपस में सुरक्षा की मांग करने लगे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है। छात्रों का आरोप है कि यह पहली बार नहीं हुआ, बल्कि बाहरी युवक पहले भी कैंपस में घुसकर छात्राओं से छेड़खानी कर चुके हैं, लेकिन पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बार-बार होने वाली इन घटनाओं से छात्र-छात्राओं में नाराजगी बढ़ती जा रही है, और वे प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।






