
गाजियाबाद,21 मार्च 2025
गाजियाबाद के लोनी में आयोजित राम कथा की कलश यात्रा को पुलिस ने बिना परमिशन निकालने का हवाला देते हुए रोकने का प्रयास किया, जिससे भारी हंगामा हो गया। बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, उनके समर्थकों और हजारों भक्तों की पुलिस से झड़प हो गई। पुलिस ने विधायक को रोकने के लिए उनके आगे गाड़ियां लगा दीं, जिससे हुई धक्कामुक्की में उनके कपड़े फट गए और वह बेहोशी की हालत में जमीन पर बैठ गए। हालात बिगड़ते देख पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा और चारों थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। बाद में यात्रा नीलम फैक्ट्री रोड से आर्य नगर होते हुए मेन दिल्ली-सहारनपुर रोड के रास्ते कथा स्थल तक पहुंची।
इस दौरान नंदकिशोर गुर्जर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह यूपी पुलिस को चुनौती देते नजर आए। वीडियो में उन्होंने कहा, “मैं चुनौती देता हूं चीफ सेक्रेटरी और कमिश्नर को, अगर हिम्मत है तो कथा के बाद कहीं भी तय कर लेना… तेरी गोली होगी, हमारे सीने होंगे।” उन्होंने पुलिस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं से पैसे लेकर छोड़ा गया और महिलाओं के साथ अन्याय हुआ, लेकिन वह अब चुप नहीं रहेंगे।
इस मामले में एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार सिंह ने बताया कि बिना परमिशन यात्रा निकाली जा रही थी और रोकने पर पुलिस से धक्कामुक्की हुई। 19 मार्च को विधायक के बेटे हितेश गुर्जर ने 20 मार्च को कार्यक्रम की सूचना दी थी, लेकिन पुलिस के संपर्क करने पर कोई जवाब नहीं मिला। गुरुवार को भी थाना प्रभारी ने विधायक से बात कर बिना अनुमति यात्रा न निकालने को कहा था, लेकिन इसके बावजूद यात्रा निकाली गई।