लखनऊ, 31 अक्टूबर 2025:
लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन अचानक नवजात शिशुओं की किलकारियों से भर गया। हुआ यूं कि अवध-आसाम एक्सप्रेस में सफर कर रही एक गर्भवती महिला यात्री को अचानक प्रसव पीड़ा उठी, जिसके बाद चारबाग स्टेशन पहुंचते ही उसने जुड़वा बच्चों एक बेटा और एक बेटी को जन्म दिया।
यह घटना उस वक्त हुई जब ट्रेन नंबर 15910 अवध-आसाम एक्सप्रेस लालगढ़ से समस्तीपुर जा रही थी। यात्री हीरा देवी अचानक दर्द से कराह उठीं। घबराए परिजनों ने तुरंत रेलवे हेल्पलाइन 139 पर सूचना दी। जानकारी मिलते ही लखनऊ मंडल के अधिकारी और रेलवे स्टाफ हरकत में आ गए।
सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि ट्रेन के स्टेशन पहुंचने से पहले ही चिकित्सीय टीम और महिला आरपीएफ कर्मियों को चारबाग प्लेटफॉर्म पर तैनात कर दिया गया था। ट्रेन रुकते ही हीरा देवी को सुरक्षित उतारा गया। लेकिन एम्बुलेंस पहुंचने से पहले ही उन्होंने प्लेटफॉर्म पर जुड़वा बच्चों को जन्म दे दिया।
उत्तर रेलवे मंडलीय चिकित्सालय की टीम ने तुरंत प्राथमिक उपचार किया। जच्चा-बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ बताए जा रहे हैं। इस भावुक क्षण को देखकर प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों और रेलवे कर्मियों के चेहरों पर मुस्कान आ गई। कई लोगों ने बच्चे के जन्म पर ताली बजाकर खुशियां मनाईं।
हीरा देवी ने कहा, “मुझे लगा शायद ट्रेन में कुछ हो जाएगा, लेकिन रेलवे ने जिस तरह मदद की, वह परिवार जैसा था।” प्रसव के बाद चिकित्सकीय जांच के पश्चात महिला और उसका परिवार ग्वालियर- बरौनी एक्सप्रेस से आगे की यात्रा पर रवाना हो गया।






