Uttar Pradesh

चारधाम यात्रा: श्रद्धालुओं से भरा हेलिकॉप्टर क्रैश, 7 की मौत… सीएम दुखी, हेली सेवा पर रोक

रुद्रप्रयाग, 15 जून 2025

केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरने वाला एक हेलिकॉप्टर रविवार को गौरीकुंड के जंगलों में क्रैश हो गया। इसमे पायलट समेत सभी 7 यात्रियों ने दम तोड़ दिया। मरने वालों में एक 2 साल का बच्चा भी शामिल है। शुरुआती जांच में दुर्घटना की वजह खराब मौसम बताई गई है। इस हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शोक संवेदना व्यक्त की है। वहीं अगले आदेश तक हेली सेवा पर रोक भी लगाई गई है।

गौरी कुंड के जंगल क्षेत्र में हुआ हादसा, घास काट रही महिलाओं ने देखा

बताया गया कि आर्यन एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ धाम से श्रद्धालुओं को सवार कर उड़ान भरी थी। गुप्तकाशी जा रहा ये हेलीकॉप्टर गौरीकुंड क्षेत्र में जंगलों के ऊपर के गुजर रहा था तभी क्रैश हो गया। सुबह लगभग साढ़े 5 बजे इस हेलीकॉप्टर को क्रैश होते वहां घास काट रही महिलाओं ने देखा। सूचना पाकर जब बचाव दल किसी तरह मौके पर पहुंचा तो वहां राख और मलबे के सिवा कुछ नहीं मिला।

महाराष्ट्र निवासी दम्पति व बेटी के साथ पायलट व स्थानीय लोग की गईं जानें

इस हेलिकॉप्टर पर महाराष्ट्र का जयसवाल परिवार सवार हुआ था। इसमें एक दम्पति व उनकी बेटी शामिल थी। मृतकों की पहचान राजकुमार जयसवाल, श्रद्धा जयसवाल, काशी जयसवाल, तुष्टि सिंह, विनोद नेगी, विक्रम सिंह रावत और कैप्टन राजीव के रूप में हुई है। इनके शव बुरी तरह जल चुके थे। घटनास्थल का मंजर दिल दहला देने वाला था। हेलिकॉप्टर नोडल अधिकारी राहुल चौबे और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की पुष्टि की है।

सीएम ने कहा…सख्त नियम बनेंगे

हादसे के बाद चार धाम यात्रा में हेलिकॉप्टर सर्विस पर रोक लगा दी गई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए हेली सर्विस के संचालन को लेकर सख्त नियम बनाने की बात कही है। जिसमें हेलिकॉप्टर की तकनीकी स्थिति की जांच और उड़ान से पूर्व मौसम की सटीक जानकारी लेना अनिवार्य किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button