PoliticsUttar Pradesh

मंत्री के जन्मदिन पर चौहान समाज का शक्ति प्रदर्शन, डिप्टी सीएम बोले…2027 में दोहराएंगे 2017

लखनऊ, 25 जुलाई 2025:

यूपी सरकार के मंत्री दारा सिंह चौहान के जन्मदिन पर लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में चौहान समाज ने संकल्प दिवस मनाकर ताकत दिखाई। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पर पूरे देश के चौहान समाज को भाजपा के साथ होने की बात कहकर विपक्ष पर तीखे प्रहार किए गए।

भीड़ से खचाखच भरे प्रतिष्ठान के सभागार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि 2012 से लेकर 17 तक अखिलेश यादव की सरकार थी, तब इन्होंने पिछड़ों और दलितों का भला नहीं किया। तब इन्हें पीडीए याद नहीं आया। यह गुंडे-माफिया के सरगना हैं और बगुला भगत बने हुए हैं। कह रहे हैं कि पीडीए के साथ अन्याय हो रहा है। अपने कार्यकाल का चिट्ठा निकालकर खोलें, तो पता चल जाएगा कि जितने कब्जे हुए थे, वो सब समाजवादी पार्टी के लोगों ने किए थे। हम 2027 में 2017 दोहराएंगे। समाजवादी पार्टी की फर्जी पीडीए की हम धज्जियां उड़ाएंगे। बीजेपी सरकार में पिछड़ों, दलितों, गरीबों का सम्मान है। चौहान समाज, अगड़ा-पिछड़ा सभी ने हमारे पीएम मोदी को वोट दिया है।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि चौहान समाज की बात रखने वाला अगर कोई है तो वह दारा सिंह चौहान हैं। चौहान समाज को एकत्र करके इन्होंने चौहान समाज की बात उठाई। आज यह सिद्ध हो गया कि पूरे देश का चौहान समाज हमारे साथ खड़ा है। दारा सिंह चौहान के नेतृत्व में चौहान समाज आगे बढ़ रहा है, इसलिए चौहान समाज को उनके साथ आगे बढ़ना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button