Uttar Pradesh

चेखव के नाटक ‘द प्रपोजल’ ने किया दर्शकों को मंत्रमुग्ध

प्रयागराज, 16 नवंबर 2024

प्रयागराज स्थित उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में रशियन साहित्यकार एंटोन चेखव द्वारा लिखित एकांकी नाटक ‘द प्रपोजल’ के मंचन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

राहुल चावला के निर्देशन में सांस्कृतिक केंद्र प्रेक्षागृह में उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस नाटक को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक आए। कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय की प्रस्तुति कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

यह लोकप्रिय नाटक तीन किरदारों के इर्द -गिर्द घूमता है। कहानी में एक रईस जमीदार लोमोव है जो गांव के किसान चुबुकोव की बेटी नताल्या से प्रेम करता है। शादी की मंशा से शादी का प्रस्ताव लेकर उसके घर जाता है, लेकिन प्रस्ताव के पूर्व ही जमीन के विवाद को लेकर नताल्या और लोगों के बीच विवाद शुरू हो जाता है। झगड़े को लेकर दोनों एक दूसरे से नाराज रहते हैं। प्रेम के चलते दोनों एक दूसरे से विवाह भी करना चाहते हैं, और इसी कहानी पर नाटक का ताना-बाना बुना हुआ है। नाटक में दिखाया गया कि परिवारों में विवाह संबंध बनाने की प्रवृत्ति के पीछे असली उद्देश्य अपनी संपत्ति, ज़मीन-जायदाद बढ़ाना होता है। अंत में समझदारी की जीत होती है। आर्थिक समझदारी सुनिश्चित करती है कि प्रस्ताव रखा जाए।

चुबुकोव इस दौरान अवसर को खोना नहीं चाहता। वह अपनी बेटी का हाथ लोमोव के हाथों में देता है। वह बिना समय बरबाद किए उन्हें आशीर्वाद देता है। अक्सर पुरानी आदतें जा नहीं पातीं। नवविवाहित जोड़ा अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत एक नए झगड़े के साथ करता है। यह नाटक परिवार को एकजुटता का भी सन्देश देता है कि हमें पुरानी बातों को भूल कर नए रिश्तों को मान्यता देना चाहिए।

अंग्रेजी भाषा के रूपांतरण के बाद भी वह नाटक को स्थानीय लोगों और परिवेश से जोड़ने में सफल रहा। मंच पर कलाकारों ने अपने पात्र बखूबी निभाए। प्रकाश परिकल्पना निखिलेश कुमार मौर्य तथा कार्यक्रम संचालन हिमानी रावत ने किया। इस अवसर पर केंद्र के अधिकारी, कर्मचारी व वरिष्ठ रंगकर्मी सहित काफी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button