Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ : खेत में गिलहरी पकड़ने के दौरान करंट से बच्चे की दर्दनाक मौत, 11 केवी तार की चपेट में आने से हुआ हादसा 

बिलासपुर, 13 जनवरी 2025

ग्राम हिर्री में 11 वर्षीय बालक ऋग्वेद सिंह मरावी की 11 केवी बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना 12 जनवरी 2025 को दोपहर 1 बजे की है, जब ऋग्वेद अपने दोस्तों साहिल और नयन के साथ खेत में गिलहरी पकड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा था। पेड़ के ऊपर से गुजर रहे 11 केवी बिजली के तार से वह चिपक गया और करंट लगने से बुरी तरह जल गया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी उसके साथी नयन ने घर जाकर दी, जिसके बाद परिजनों ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

पुलिस ने मर्ग इंटीमेशन के तहत मामला दर्ज कर शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कराया। मृतक के कान के पास का हिस्सा बुरी तरह से जलकर काला पड़ गया था, जो यह संकेत करता है कि उसे करंट का तेज झटका लगा। इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और पूरे गांव में शोक की लहर है। हिर्री पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button