रायपुर, 18 अक्टूबर, 2024
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) में विधानसभा उपचुनाव की घोषणा हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने बस स्टैण्ड में चेकिंग के दौरान 3 यात्रियों से 12 किलो 8 सौ ग्राम सोना जप्त किया है। राजधानी में पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपी लिंगराज नायक, हितेश तांडी, और शुभम पात्रों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार यात्रियों के पास मिले सोने का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने पर थाना टिकरापारा पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई हेतु आयकर विभाग भेजा गया। रायपुर (Raipur) एसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा लगातार शहर में होने वाले अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। अपराधों को रोकने के लिए रायपुर पुलिस के अवैध कार्य करने वालों की पतासाजी कर रही है। इसी कड़ी में आज बस स्टैण्ड भाठागांव में यात्रियों की रूटीन चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान बस स्टेण्ड में यात्री लिंगराज नायक से पूछताछ किया गया। जिसके बाद उसके 2 अन्य साथी हितेश तांडी और शुभम पात्रों के बैंग की चेकिंग करने पर सोने की सामग्री पाई गई। जप्त सोने की सामग्री का वजन 12 किलो 800 ग्राम जिसकी कीमती लगभग 8 करोड़ रुपए है। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर सामग्री के संबंध में किसी प्रकार का वैध दस्तावेज उपलब्ध नही कराया गया। जिसके कारण बरामद सोने की सामग्री को सील बंद कर आगे की कार्रवाई के लिए आयकर विभाग को सौंपा गया है।
फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों का पुराना अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। साथ ही अब तक उनके द्वारा सोना कहां से लाया गया और कहां खपाने की तैयारी थी इसकी भी जानकारी ली जा रही है।