Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ : PM मोदी के बिलासपुर कार्यक्रम में जा रही एसयूवी पुल से गिरी, 2 की मौत, 7 घायल

बिलासपुर, 30 मार्च 2025

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में भाग लेने जा रही एक एसयूवी रविवार को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक पुल से नदी में गिर गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। 

यह घटना सुबह करीब 9 बजे पेंड्रा पुलिस थाने के अंतर्गत कोटमी गांव के पास हुई। अधिकारियों ने बताया कि एसयूवी मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिले से बिलासपुर जा रही थी, जिसमें आठ लोग सवार थे। 

बताया जा रहा है कि जैसे ही वाहन सोन नदी पर बने पुल के पास पहुंचा, चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन पानी में गिरने से पहले एक महिला पैदल यात्री को टक्कर मार दी। पैदल यात्री और चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एसयूवी में सवार सात अन्य यात्री घायल हो गए। पीड़ितों की पहचान पंडरीखार गांव निवासी रमिता बाई और चालक बाबू लाल चौधरी के रूप में हुई है। घायल यात्रियों को गौरेला जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पांच की हालत गंभीर है। 

दोपहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर जिले के मोहभट्ठा गांव में 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, कार्यारंभ और उद्घाटन करेंगे। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, “छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी बिलासपुर में 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली बिजली, तेल और गैस, रेल, सड़क, शिक्षा और आवास क्षेत्र से संबंधित कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, कार्यारंभ और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वे हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) की 540 किलोमीटर लंबी विशाख-रायपुर पाइपलाइन (वीआरपीएल) परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे, जिसकी लागत 2210 करोड़ रुपये से अधिक होगी। वे मंदिर हसौद के रास्ते अभनपुर-रायपुर सेक्शन में मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। वे छत्तीसगढ़ में भारतीय रेलवे के रेल नेटवर्क के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण को भी समर्पित करेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button