दंतेवाड़ा में आई ऑपरेशन थिएटर में वायरस से फैला इंफेक्शन, 10 मरीजों को किया गया रेफर

ankit vishwakarma
ankit vishwakarma
आई ऑपरेशन थिएटर में वायरस से फैला इंफेक्शन,

दंतेवाड़ा, 28 अक्टूबर, 2024

दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में बीते गुरुवार को एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। मोतियाबिंद से जुड़े 30 मरीजों का ऑपरेशन किया गया था। इसके कुछ घंटो बाद ही आंखों में संक्रमण फैल गया। यह संक्रमण इतना बढ़ गया था कि जिला अस्पताल से शुक्रवार को मरीजों कोजगदलपुर मेडिकल कॉलेज और रायपुर रेफर किया गया। 10 मरीजों पर संक्रमण का ज्यादा असर है। एक मरीज को जगदलपुर भेजा गया है और 9 मरीजों को रायुपुर भेजा गया है। अब स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर को सील कर दिया है। बताया जा रहा है ऑपेरशन थिएटर को स्टरलाईजेशन नही किया गया है। इसी वजह से ऑपरेशन थिएटर में वायरस पनपा है। इधर स्वास्थ्य विभाग ने तीन सदस्यी जांच दल का गठन किया है। यह जांच दल ऑपरेशन थिएटर में तैनात कर्मचारियों से पूछताछ करने में लगी हुई है। हालांकि अभी जो तथ्य निकल कर बाहर आ रहे हैं वह ऑपरेशन थिएटर में वारस होने की बात कह रहे हैं। इस मामले की खबर रायपुर के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच गई है। वहां से तीन नेत्ररोग विशेषज्ञों की टीम दंतेवाड़ा पहुंची है। ये मरीजों को देख रहे हैं। मरीजों को देखने केे बाद ओटी की बारीकी से पड़ताल करेगें।

चार-चार माईक्रोबॉलोजिस्ट, फिर भी इतनी बड़ी लापरवाही
जिला अस्पताल में चार-चार माईक्रोबॉयलोजिस्ट है। बावजूद इसके ऑपरेशन थिएटर में वयास पनप रहा है। जांच दल इन चारों माईक्रोबायलिजस्ट से भी पूछताछ कर रहा है। अस्पताल प्रबंधन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इन सभी माईक्रोबॉलिजिस्ट मल काम न लेकर दूसरे कार्य करवाए जा रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन की लापरवही के चलते मरीजों की आंख से ही खिलवाड़ कर दिया गया है। बताया जा रहा है तीन मरीजों की आंखों में ज्यादा संक्रमण है। इन मरीजों की आंखों की रोशनी में दिक्त है।

आई वार्ड तक नहीं है अस्पताल में
दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में डीएमएफ फं ड से करोड़ों रुपए की खरीद-फरोख्त निरंतर चलती है। इस अस्पताल के लिए जिला प्रशासन डीएमएफ की राशि प्रत्येक माह पैसा स्वीकृत करता है। बावजूद इसके एक आईवार्ड तक नही बनवाया गया है। ओंख का ऑपेरशन करवाने के बाद मरीजों को सामान्य वार्ड में ही रखा जाता है। आंख बेहद संवेदनशील होती है। आंखों में इंफेक् शन सामान्य वार्ड में रखने से भी फैल सकता है।

दो दिन हुआ था मोतिया बिंद का ऑपरेशन
जिला अस्पताल में दो दिन मोतियाबिंद के मरीजों के ऑपरेशन किए गए थे। 18 तारीख को 19 मरीजों का ऑपरेशन हुआ और 22 तरीख को 20 मरीजों का ऑपरेशन हुआ। कुल 39 मरीजों का ऑपरेशन किया गया। इन दोनों ही ऑपरेशन में मरीजों की आंखों में इंफेक्षन की बात सामने आ रही है। इस माूमले की जैसें ही जानकरी जिला कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी को हुई उन्होंने तत्काल रायपुर बेहतर इलाज के लिए रेफर करवाया। इधर लापरवही के इस मामले की जांच करने के लिए टीम का गठन किया गया। प्रबंधन की माने तो दो अलग-अलग दिन मोतियाबिंद के ऑपेरश हुए थे। कुल 39 मरीज थे। फिलहाल तो ओटी में ही वायरस की बात सामने आ रही है। मामले की जांच चल रही है। बेहतर इलाज के लिए मरीजों को रायपुर भेजा गया है। रायपुर से भी नेत्ररोग विशेषज्ञ की तीन सदस्यी दल आया है। वह दंतेवाड़ा में भर्ती मरीजो को देख रहे हैं। इसके बाद ओटी की भी पड़ताल की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *