बलरामपुर,21 मार्च 2025:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठाधीश्वर के साथ अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान गुरुवार को बलरामपुर पहुँचे। शाम को उन्होंने देवीपाटन शक्तिपीठ के महंत मिथिलेश नाथ योगी से करीब 30 मिनट तक वार्ता की और जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की शुरुआत की।
दर्शन एवं पूजा-अर्चन
तुलसीपुर स्थित देवी शक्तिपीठ मां पाटेश्वरी मंदिर में किए गए दर्शन-अर्चन के दौरान मुख्यमंत्री ने मां से उत्तर प्रदेश के सुख, स्वास्थ्य और प्रसन्नचित्त वातावरण की कामना की। इसके पश्चात् उन्होंने गोशाला का दौरा करते हुए गायों को गुड़ खिलाया और मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
बैठक का सारांश
बैठक में चैत्र नवरात्रि मेले की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई। श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा, सफाई एवं व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न सुझाव और निर्देश दिए गए। बैठक में राजस्व वादों के निस्तारण, जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइपलाइन बिछाने और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत पर विशेष जोर दिया गया।
विकास कार्य एवं विशेष निर्देश
मुख्यमंत्री ने बलरामपुर के स्मार्ट सिटी विकास, ट्रैफिक और परिवहन व्यवस्था सुधार तथा महिला सुरक्षा के प्रबंध पर विशेष निर्देश जारी किए। आगामी 25 से 27 मार्च तक सरकारी आठ वर्ष पूर्णता के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाने की घोषणा की गई। मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के लोगो एवं वेबसाइट का लोकार्पण भी इसी दौरे में किया गया।
रात्रि विश्राम देवीपाटन मंदिर में किया जाएगा। अगले दिन सुबह 9 बजे मंदिर से प्रस्थान कर राजकीय हेलिकॉप्टर द्वारा पुणे के लिए रवाना होने की योजना बनाई गई।