एमएम खान
मोहनलालगंज (लखनऊ), 14 नवंबर 2025:
क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गुमानी खेड़ा में बाल दिवस के अवसर पर प्रधानाध्यापक अनिल कुमार वर्मा ने बच्चों को पंडित जवाहरलाल नेहरू के बारे में जानकारी दी। और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर बच्चों ने पुष्प अर्पित किए साथ ही केक काट कर चाचा नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया गया।
बाल दिवस के अवसर पर आज विद्यालय में “Infinite Home Tutorial” (Teacher At Your Doorstep ) के संस्थापक अनुपम पटेल तथा अन्य सदस्य प्रीति पटेल,सौरभ गौतम , अंशुल गौतम, आदित्य गौतम विशाल कनोजिया, काजल,जितेंद्र साहू,पीयूष कांत वर्मा, हरीश कुमार त्रिवेदी द्वारा बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे इन आउट, म्यूजिकल चेयर, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, अनुमान लगाना निशाना लगाना आदि प्रतियोगिताएं कराई गई। जिसमें प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया साथ ही बच्चों को उपहार में उनकी जरूरत की स्टेशनरी वितरित की गई। चिप्स व चाकलेट आदि पुरस्कार पाकर बच्चों ने विद्यालय में धमाचौकड़ी मचा दी। प्रधानाध्यापक अनिल कुमार वर्मा ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया इस अवसर पर वंदना यादव ,विशेश्वर, राम कुमारी, जगदेई, बबली, रामसागर सहित अभिभावक भी मौजूद रहे ।

उधर बेसिक विद्यालय करोरा के प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार ने बताया कि आज विद्यालय में बाल मेला लगाया गया था जिसमें विभिन्न प्रकार की दुकानों के साथ-साथ खेलकूद का भी आयोजन किया गया था। प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया तथा साथ ही सभी बच्चों को चिप्स मिठाई वितरित की। इस अवसर पर सुधीर सिंह ,कमलेश भारती,अनूप कुमार, नीरज सिंह, नीलम ,शालिनी सिंह, शिक्षा पांडे सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे ।






