
शिवओम दीक्षित
लखीमपुर खीरी 12 जनवरी 2025:
यूपी के शाहजहांपुर जिले में चाइनीज मांझे से पुलिसकर्मी मौत के मामले में लखीमपुर खीरी में तहसील व पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से पतंग बेच रहे लोगों की दुकानों पर छापे मारे। इस दौरान चाइनीज मांझे को जब्त किया गया।
तीन दुकानों पर बरामद हुआ मांझा
बता दें कि शाहजहांपुर की पुलिस लाइन में तैनात सिपाही शाहरुख हसन बाइक से ड्यूटी पर जाते वक्त चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया था। उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई थी। इसी घटना पर गम्भीर हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर रविवार को तहसीलदार धौरहरा व कोतवाल धौरहरा की संयुक्त टीम ने कस्बे में पतंग बेच रहे दुकानदारों से संम्पर्क कर चाइनीज मांझे की बिक्री न करने की हिदायत दी व मौके पर मौजूद मांझे को सीज करने की कार्रवाई भी की गई। तहसीलदार धौरहरा आदित्य विशाल ने बताया कि कस्बे के अंदर चार दुकानों का निरीक्षण किया गया। तीन जगह मिले चाइनीज मांझे को पुलिस बल ने सीज किया है। आगे कार्रवाई जारी रहेगी।






