National

सीआईडी की शूटिंग: दया के दरवाजा तोड़ने से लेकर एक्शन सीन तक की झलक

19 अप्रैल 2025

टीवी की दुनिया में अगर किसी क्राइम शो ने लंबे समय तक दर्शकों के दिलों पर राज किया है, तो वह है ‘सीआईडी’। 1998 से 2018 तक पहला सीजन चला और अब दिसंबर 2024 से दूसरा सीजन भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। हर हफ्ते शुक्रवार और शनिवार को इसका नया एपिसोड टेलीकास्ट होता है।

इस शो के मुख्य किरदार – एसीपी प्रद्युमन, इंस्पेक्टर दया और अभिजीत – फैंस के फेवरेट हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस शो की शूटिंग कैसे होती है? शो के पीछे की तैयारियों और शूटिंग प्रोसेस को इंस्टाग्राम पर प्रोडक्शन मैनेजर सोनू राज ने कई बीटीएस (बिहाइंड द सीन) वीडियो के जरिए दिखाया है।

इन वीडियोज में दिखाया गया है कि कैसे एक्शन सीन शूट होते हैं, कैसे दया दरवाजा तोड़ते हैं, और कैसे एसीपी प्रद्युमन की मौत वाला इमोशनल सीन फिल्माया गया। खासतौर पर एक वीडियो में विलेन बारबोसा द्वारा एसीपी की हत्या का सीन देखने को मिलता है, जो काफी इमोशनल है।

फॉरेंसिक लैब में डॉ. सालुंखे द्वारा लाश का पोस्टमार्टम करते हुए भी बीटीएस वीडियो में दिखाया गया है, जिससे शो की रियलिस्टिक अप्रोच का अंदाजा होता है। एक वीडियो में एक ऐसा शख्स दिखाया गया है जो जल चुकी बॉडी का किरदार निभा रहा है, जिसे मेकअप और प्रॉस्थेटिक के जरिए तैयार किया गया।

इन वीडियो क्लिप्स के जरिए यह साफ हो जाता है कि ‘सीआईडी’ की शूटिंग सिर्फ डायलॉग्स और कैमरे तक सीमित नहीं होती, बल्कि इसके पीछे बहुत मेहनत, तकनीकी तैयारी और रचनात्मकता शामिल होती है। दर्शक जहां स्क्रीन पर सिर्फ फाइनल आउटपुट देखते हैं, वहीं पर्दे के पीछे चल रही मेहनत वाकई में सराहनीय है।

इस तरह ‘सीआईडी 2’ अपने बीटीएस वीडियोज से भी दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है और यह साबित करता है कि क्यों यह शो सालों से लोगों का फेवरेट बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button