एमएम खान
लखनऊ, 7 नवंबर 2025:
राजधानी लखनऊ स्थित मोहनलालगंज कस्बे में अचानक दुबग्गा डिपो की इलेक्ट्रानिक सिटी बसो का संचालन बंद किये जाने से यात्री परेशान है। दुबग्गा डिपो की बसें बीते कई सालो से अवध हास्पिटल चौराहा, बंगला बाजार, तेलीबाग,उतरठिया व पीजीआई होते हुये मोहनलालगंज कस्बे में स्थित बस स्टाप तक आती थी।
दुबग्गा से मोहनलालगंज तक चलने वाली डेढ दर्जन के करीब इलेक्ट्रानिक सिटी बसो से प्रतिदिन पांच हजार यात्री सफर करते थे। बीते सोमवार को उच्चाधिकारियो के आदेश का हवाला देकर परिवहन विभाग के अधिकारियो ने मोहनलालगंज कस्बे से सिटी बसों का संचालन बंद करते हुये नगरीय क्षेत्र से चलाये जाने का फरमान जारी कर दिया। जिसके बाद से मोहनलालगंज कस्बा आने वाली सिटी बसे दो किलोमीटर पहले से गोपालखेड़ा पुल से वापस लखनऊ जा रही है।
यात्रियों को नगर पंचायत मोहनलालगंज की सीमा पर उतार दिया जा रहा है जिसके बाद मोहनलालगंज तक आने के लिए लोगों को दूसरे साधनों की तलाश करनी पड़ रही है। दैनिक यात्री रितेश, आशू समेत तमाम यात्रियो ने बताया कि सिटी बसों के बंद होने से जेब पर बोझ बढ़ गया है आटो व टैम्पो से आने-जाने पर ज़्यादा किराये का भुगतान करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगो ने कहा सिटी बसों का संचालन मोहनलालगंज से किये जाने के लिये सीएम समेत परिवहन मंत्री व स्थानीय विधायक से मिलकर मांग करेगें।
नगरीय परिवहन सेवा के एमडी आरके त्रिपाठी ने बताया कि नगरीय परिवहन बस सेवा के तहत संचालित सिटी बसो का संचालन नगरीय सीमा तक ही किए जाने के निर्णय के चलते सिटी बसों का संचालन बंद किया गया है क्योंकि मोहनलालगंज कस्बा नगरीय सीमा से बाहर है।






