सीतापुर, 6 नवंबर 2025:
सीतापुर के पिसावां थाना क्षेत्र के देवकली गांव में बुधवार देर रात तिलक समारोह के दौरान नाश्ते को लेकर हुआ मामूली विवाद अचानक बवाल में बदल गया। लाठी, ईंट और बर्तनों से दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। अफरातफरी में कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया और मामला दर्ज किया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हरदोई जिले के शाहाबाद थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी चंद्रपाल अपनी बेटी का तिलक लेकर देवकली गांव पहुंचे थे। कार्यक्रम में मेहमान नाश्ता कर रहे थे कि इसी दौरान किसी बात पर कहासुनी हो गई। बात बढ़ी और देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। ईंट-पत्थर, लाठी और यहां तक कि बर्तनों से भी हमला शुरू हो गया।
इस झगड़े में लड़के पक्ष से पप्पू, राकेश और मुकेश, जबकि लड़की पक्ष से धर्मेंद्र और अवनीश घायल हुए। सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत स्थिर बताई जा रही है। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को शांत कराया। थाना पिसावां पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों और बर्तनों से एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि वीडियो की जांच की जा रही है ताकि आरोपियों की सही पहचान कर कार्रवाई की जा सके।






