देहरादून, 22 नवम्बर 2025:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास पर उत्तराखंड के IAS अधिकारियों की एक बैठक की। यह बैठक प्रशासनिक अधिकारी सम्मेलन (AOC) के संदर्भ में थी। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन सहित वरिष्ठ व युवा अधिकारी शामिल रहे। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ‘विकल्प रहित संकल्प’ के साथ उत्तराखंड को अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लक्ष्य पर काम कर रही है और IAS अधिकारी इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की 25 वर्ष की यात्रा में प्रशासनिक तंत्र की निष्ठा और मेहनत का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने अधिकारियों को तेज़, पारदर्शी और जन-केंद्रित प्रशासन पर ध्यान देने का निर्देश दिया। सीएम धामी ने कहा कि फाइलों का निस्तारण समयबद्ध हो, योजनाओं का असर जमीन पर दिखे और हर प्रक्रिया में जवाबदेही स्पष्ट हो।
उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतें प्रशासनिक छवि को नुकसान पहुँचाती हैं, इसलिए लालफीताशाही और अनावश्यक देरी को खत्म करना जरूरी है। सीएम ने अधिकारियों को याद दिलाया कि उन्होंने यह सेवा समाज और राष्ट्र के लिए चुनी है, इसलिए जनता का विश्वास सर्वोपरि होना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने सूर्यप्रताप सिंह, टी.एन. शेषन और नृपेंद्र मिश्र जैसे अधिकारियों का उदाहरण देते हुए कहा कि पद की प्रतिष्ठा सीमित समय की होती है, लेकिन कार्यों का सम्मान हमेशा रहता है। उन्होंने साफ संदेश दिया कि नए भारत में उदासीनता की कोई जगह नहीं है और किसी भी कार्य को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए। उन्होंने नियमित समीक्षा, मॉनिटरिंग और साइट निरीक्षण को अनिवार्य बताया।






