देहरादून, 6 नवंबर 2025:
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली उत्तराखंड की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर स्नेहा राणा से गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फोन पर बातचीत कर उन्हें बधाई दी। मुख्यमंत्री ने स्नेहा राणा को आगामी टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और भारत को विजय दिलाने के लिए शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री धामी ने राज्य की ओर से स्नेहा राणा को ₹50 लाख की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि स्नेहा राणा ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से उत्तराखंड का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है। उनकी सफलता प्रदेश के युवाओं, विशेषकर बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को सर्वोत्तम सुविधाएं और प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। सीएम की घोषणा पर आभार व्यक्त करते हुए स्नेहा राणा ने कहा कि वह देश और उत्तराखंड का नाम और भी ऊंचा करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगी।






