देहरादून, 4 मार्च 2025:
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 में शानदार प्रदर्शन के लिए राज्य की SDRF टीम को बधाई दी। सीएम आवास में आयोजित “महाकुंभ प्रयागराज 2025 अभिनंदन कार्यक्रम” में उन्होंने कहा कि SDRF की दक्षता ने उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। इस मौके पर उन्होंने 112 SDRF कार्मिकों को सम्मानित करते हुए 5 लाख रुपये का चेक पुरस्कार स्वरूप सौंपा।

मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रयागराज महाकुंभ के अनुभव हरिद्वार के 2027 कुंभ में भी काम आएंगे। SDRF ने बेहतर सेवाओं और कुशल प्रबंधन से इस आयोजन को सफल बनाया। इससे जवानों का आत्मविश्वास बढ़ा है और भीड़ प्रबंधन में उनकी क्षमता सिद्ध हुई है।” उन्होंने जोड़ा कि सनातन धर्म के इस महासंगम की चुनौतियों को SDRF ने बखूबी संभाला, जिससे उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश दोनों का सम्मान बढ़ा।

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड आपदा संवेदनशील राज्य है। SDRF ने आपदा प्रबंधन में क्विक रिस्पॉन्स और अत्याधुनिक उपकरणों से प्रभाव को कम किया है। उन्होंने हरिद्वार कुंभ 2027 के लिए सुनियोजित पार्किंग व्यवस्था पर जोर दिया। कार्यक्रम में कई उच्चाधिकारी भी मौजूद रहे।